National Rowing Championship: 44वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप और 7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की जूनियर और यूथ टीम का चयन कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश यूथ टीम में बुलंदशहर के अमित कुमार को बालकों में और गाजीपुर की दीक्षा कुशवाहा को बालिकाओं में कप्तान बनाया गया है। वहीं, मेरठ के अभिषेक गिरी को जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बालक टीम का कोच कुदरत अली और मैनेजर डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला और बालिका टीम का कोच पुनीत बालियान और मैनेजर निकहत अली को बनाया गया है।
National Rowing Championship: गोरखपुर के लिए रवाना हुई टीम
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि जूनियर नेशनल और इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन एक से छह दिसंबर 2024 तक पुणे के आर्मी रोइंग नोड में एक साथ किया जाएगा। चयनित टीम गोरखपुर से पुणे के लिए रवाना हो गई। उत्तर प्रदेश जूनियर रोइंग टीम में बालक वर्ग में अभिषेक गिरी- कप्तान, अनिकेत गिरी (दोनों मेरठ), अंकित चौधरी और रितेश चौधरी (दोनों गोरखपुर), बालिका: अंजनी कुशवाहा (गाजीपुर) शामिल हैं। युवा रोइंग टीम में लड़के: अमित कुमार-कैप्टन (बुलंदशहर), गौरव, प्रिंस यादव (दोनों गोरखपुर), प्रद्युम्न सिंह (आगरा), लड़कियां: दीक्षा कुशवाहा-कैप्टन (गाजीपुर), रूपल यादव (प्रयागराज), अभया भारती (गोरखपुर) शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए देश पूरी तरह तैयार
आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने दी बधाई
इस मौके पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर भी मौजूद रहे। टीम के रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. दिनेश शर्मा (एमपी), अध्यक्ष रेणुका मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) और आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)