उत्तराखंड

Weather update: भारी बारिश की संभावना के बीच अलर्ट जारी, विभाग ने दिए...

mumbai-heavy-rain   धर्मशाला: मौसम विभाग (weather department) की चेतावनी के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों तक कांगड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना है। इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है और आम लोगों से नदी-नालों समेत पहाड़ों की ओर नहीं जाने की अपील की है। वहीं, किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 या 7650991077 पर संपर्क करने की एडवाइजरी जारी की गई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने भी जिले के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे लोगों को इस बारे में जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही आपदा प्रबंधन टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राहत और पुनर्वास के कार्य त्वरित प्रभाव से किये जा सकेंगे। यह भी पढ़ेंः-Weather update: हिमाचल में बारिश का कहर, पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि आम जनता आपदा से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष में दे सकें ताकि राहत एवं पुनर्वास कार्य तत्काल प्रभाव से किया जा सके। डॉ. जिंदल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश के कारण जान-माल की हानि होने पर प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से राहत प्रदान की जाए और पुनर्वास के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को परेशानी न हो। किसी भी तरह से असुविधा न हो।

अवरूद्ध मार्गों को तत्काल प्रभाव से बहाल करें

उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में बंद मार्गों को तुरंत प्रभाव से खोलने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी आदि तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उधर, जिले में शाम पांच बजे तक हुई लगातार बारिश के कारण धर्मशाला मैक्लोडगंज वाया खड़ा डांडा रोड, जयसिंहपुर के जालग झुंगा देवी और हलेर नानपुरी संपर्क मार्ग बाधित होने की सूचना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)