देश Featured

Himachal: हिमाचल में धूप खिलने से खुशगवार हुआ मौसम, पहाड़ों पर बढ़ी ठंड

himachal-tourism शिमला: हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से दिन में मौसम (Himachal Pradesh weather update) खुशगवार बना हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट से रातें सर्द होती जा रही हैं। विशेष बात यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में प्रचंड ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला, मनाली और पालमपुर सहित राज्य के 15 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच जाने पर झीलें जमने लगी हैं। लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी और केलांग में पारा माइनस (Himachal Pradesh weather update) में बना हुआ है। कुकुमसेरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी तरह जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान - 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, भुंतर में 7.5, कल्पा में 2, धर्मशाला में 12.2, उना में 11.7, नाहन में 15.3, पालमपुर में 9 डिग्री, सोलन में 8.8 डिग्री, मनाली में 5.1 डिग्री, कांगड़ा में 10.4 डिग्री, मंडी में 9.7 डिग्री, बिलासपुर में 15.3 डिग्री, चंबा में 10.4 डिग्री, डल्हौजी में 8.7 डिग्री, जुब्बड़हटटी में 12 डिग्री, कुफरी में 7.9 डिग्री, नारकंडा में 6, रिकांगपिओ में 5.8 डिग्री, सियोबाग में 6.6 डिग्री, धौलाकूआं में 13.2 डिग्री, बरठीं में 14.1, समधो में 2.3 डिग्री, मशोबरा में 8.9 डिग्री, पांवटा साहिब में 18 डिग्री, सराहन में 7 और देहरा गोपीपुर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढ़ेंः-Himachal: हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक, -9 डिग्री के साथ केलांग रहा सबसे... मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले 24 घंटों में बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। इस दौरान मौसम (Himachal Pradesh weather update) साफ रहेगा। 22 व 23 अक्टूबर को तेज बारिश व पहाड़ों पर हिमपात होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)