देश Featured

Hyderabad Weather Update: भारी बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत, जलभराव ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

Hyderabad rain

Hyderabad Weather Update: हैदराबाद और तेलंगाना के कई जिलों में शनिवार को तूफान के साथ भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ। लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने हैदराबाद और जगतियाल, जनगांव, सहित कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की। वहीं शनिवार को IMD के जारी बुलेटिन में लोगों को सलाह दी गई कि, वो मौसम की बिगड़ती स्थिति पर नजर रखें और उसके अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।

ये भी पढ़ें: युवती का धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, तीन लोगों पर केस दर्ज

बता दें, शहर के बाहरी इलाकों सहित राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। जिसके बाद शनिवार को मौसम में काफी बदलाव देखा गया। तेज बारिश से सड़कों पर जमा हुए पानी से फ्तर जाने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा । 

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)