Noida Water Crisis: त्योहारी सीजन में पानी की किल्लत ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

28

Noida Water Crisis

Noida Water Crisis नोएडाः एक बार फिर त्यौहारों का मौसम आ गया है। अक्टूबर के ही महीने में कई त्यौहार हैं तो नवंबर में दिवाली (Diwali) है। इसी के साथ आ गया है गंगाजल बंद करने का फरमान। दरअसल हर वर्ष की तरह इस साल भी गंग नहर में वार्षिक सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके शुरू होते ही नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाएगी और लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।

नोएडा और गाजियाबाद में करीब एक महीने तक पानी की कमी रहने वाली है। अगले सप्ताह से नवरात्रि शुरू होगी, उसके बाद दिवाली, भैया दूज और छठ पूजा होगी। इस त्योहारी सीजन में ही आम जनता को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा अथॉरिटी के जल विभाग की ओर से बताया गया है कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक लोगों को अपने घरों तक पानी पहुंचाने में दिक्कत आ सकती है।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Elections 2023: टिकट कटने से नाराज भाजपा नेताओं को मनाने में जुटी पार्टी

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 245 एमएलडी क्षमता का जल आपूर्ति संयंत्र है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, यह प्लांट नोएडा के 80 फीसदी, जीडीए के 15 फीसदी और आवास विकास क्षेत्र के 5 फीसदी हिस्से में पानी की आपूर्ति करता है।

बता दें कि नोएडा में हर दिन 400 एमएलडी पानी की खपत होती है। यहां गाजियाबाद और गंग नहर से सप्लाई दी जाती है। हर साल गंग नहर की सफाई के चलते 20 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहती है। प्राधिकरण के मुताबिक पानी के दबाव में कमी आएगी। पानी की आपूर्ति दो बार या कभी-कभी केवल एक बार की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)