दुमका (Dumka): शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोल ब्लॉक व रेलवे कोल रैक साइडिंग निर्माण के विरोध में सोमवार को जनता कर्फ्यू लगाकर कई सड़कों को अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध कर दिया गया है।
जगतपुर, चायपानी, हरिनसिंगा, पंचवाहिनी, पतोशिमाल, पकदाहा, लताकादर, भिलाईटांड़, जमरूपानी, मकरापहाड़ी आदि गांवों में कोल ब्लॉक और पकड़दाहा रेलवे कोयला रैक साइडिंग का निर्माण तेज हो गया है। ग्रामीण सड़क पर बांस का बैरियर और बड़े-बड़े पत्थर रखकर बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: संविधान के आधार पर चलेगी सरकार, बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा
अनदेखी कर रहा प्रशासन
चौंकाने वाली बात यह है कि चिरूडीह-हुलासडंगाल, हुलासडंगाल-जमरूपानी, जमरूपानी-लटकदर, हुलासडंगाल-पाक दाहा आदि सड़कों को बड़े-बड़े पत्थरों व बैरियर से घंटों अवरुद्ध करने के बाद भी प्रशासन झांकने तक नहीं आया। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार विरोध के बावजूद स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि व प्रशासन पूंजीवादी कंपनी के इशारे पर चल रहे हैं। विधायक नलिन सोरेन के कुछ चुनिंदा नेता कोल ब्लॉक और रेलवे कोल साइडिंग निर्माण में अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण जल और जंगल जमीन की लड़ाई खुद लड़ेंगे और इसके लिए किसी बाहरी नेता या दलाल की जरूरत नहीं है।
निर्माण स्थल पर काम बंद
जनता कर्फ्यू लागू करते हुए प्रभावित गांवों में आज से प्रशासन विधायकों और प्रशासन विधायकों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ग्रामीणों के लगातार विरोध को देखते हुए हरिनसिंगा पकड़दाहा रेलवे हॉल्ट परिसर में निर्माण स्थल पर भी मोर्टार लगाकर काम बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद यदि किसी प्रकार की गतिविधि होती है तो ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)