Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारमहिला ने दारोगा पर लगाया कपड़े फाड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने गुस्से...

महिला ने दारोगा पर लगाया कपड़े फाड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने गुस्से में आकर…

पूर्वी चंपारणः जिले में एक महिला ने SI पर उसकी साड़ी खोलने और ब्लाउज फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं एसआई ने ग्रामीणों पर मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। मामला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दलित बस्ती का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात रघुनाथपुर दलित बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।

पुलिस पर किया हमला

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच कलदेव मांझी व अन्य ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें वहां मौजूद एसआई मनोज सिंह की वर्दी फट गई। वहीं जब इस घटना की जानकारी थाने की अन्य पुलिस को मिली तो सभी पुलिसकर्मी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां से एसआई मनोज सिंह को ग्रामीणों से बचाकर थाने लाया गया। साथ ही पुलिस ने एसआई पर हमला करने और उनकी वर्दी फाड़ने के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कलदेव मांझी की पत्नी ने बताया कि एसआई ने आते ही मुझे पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-Barabanki में स्कूल वैन ड्राइवर ने मासूम के साथ शर्मनाक घटना को दिया अंजाम

महिला के आरोप का पुलिस ने किया खंडन

मेरी साड़ी खोलने लगा और ब्लाउज फाड़ दिया। इस मामले में एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि रघुनाथपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट की सूचना मिलने पर गश्ती दल मौके पर पहुंचा ही था कि कुछ लोगों ने गश्ती दल के साथ झड़प कर दी। जिसमें दरोगा की वर्दी भी फट गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के साथ झड़प में मुख्य रूप से शामिल कुछ अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने महिला का ब्लाउज फाड़ने के आरोप को झूठा बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें