Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki में स्कूल वैन ड्राइवर ने मासूम के साथ शर्मनाक घटना को...

Barabanki में स्कूल वैन ड्राइवर ने मासूम के साथ शर्मनाक घटना को दिया अंजाम

Barabanki : यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में एक निजी स्कूल की पांच साल की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, स्कूल के वैन ड्राइवर ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, इस मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्राथमिक जांच के आधार पर स्कूल वैन का ड्राइवर दोषी पाया गया है। केस को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है और केस की फास्ट ट्रैक मोड पर जांच हो रही है, पुलिस का कहना है कि, मामले में दोषी पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कार्रवाई

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “इसमें वैन ड्राइवर के साथ स्कूल प्रबंधन भी दोषी है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लेगी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

बता दें कि, पूरा मामला बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बच्ची के परिजन ने बताया कि उनकी 5 वर्षीय पुत्री निजी स्कूल में पढ़ती है, जब वो गुरुवार की सुबह बच्ची स्कूल जाने से मना करने लगी। परिजनों ने पूछा तो उसने रोकर बताया कि बुधवार को वैन से उसे लाने वाले ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की है, इसके बाद परिजनों ने तत्काल विद्यालय जाकर प्रबंधक से इसकी शिकायत की और एक लिखित तहरीर थाने में दी।

ये भी पढ़ें: बारिश का कहर ! दिल्ली के बाद अब यहां बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

घटना के संबंध में जानकारी पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें