Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारNavada Fire News : दुकान में आग लगने से लाखों की सम्पति...

Navada Fire News : दुकान में आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर राख

Navada Fire News : नवादा जिले की नक्सल प्रभावित इलाका मेसकौर प्रखंड के मेसकौर बस स्टैंड के पास सुमन इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से सोमवार को आग लग गई। आग की चिंगारी देखकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

ग्रामीण ने फोन कर दुकानदार को दी जानकारी 

दुकान मालिक रोहित कुमार ने बताया कि, वे घर भोजन करने गए थे। ग्रामीण ने फोन कर बताया गया कि, तुम्हारे दुकान से धुआं निकल रहा है। यह बात सुनते ही हम तुरंत अपने दुकान में पहुंचे। यहां आकर शटर उठाया तो आग की चिंगारी पर नजर पड़ी तो देखा कि, आग में सारा सामान जल रहा था।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू  

वहीं स्थानीय लोगों ने मदद किया और फिर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जिसके कारण ही इस तरह की घटना घटी है।

ये भी पढ़ें: जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से रोम से की मुलाकात, भारत-यूके संबंधों पर हुई चर्चा

Navada Fire News : पीड़ित ने की मुआवजे की मांग  

दुकानदार ने बताया कि, कुछ ही देर पहले दुकान बंद करके घर चले गए थे। जब फोन आया तो देखा कि, दुकान से काफी धुआं निकल रहा था। जब दुकान खोले तो दुकान में रखा सारा सामान आग की चिंगारी में जल रहा था। जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें