Featured मनोरंजन

वीरूमन को शानदार रिस्पांस, पहले दिन कमाए पांच करोड़

मुंबई: कार्थी की फिल्म वीरूमन को सिनेमाघरों में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले ही कार्थी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। पिता और बेटे के रिश्ते पर बनी वीरूमन दर्शकों का दिल जीत रही है।
40 से 50 करोड़ के बजट से बनी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर पहले दिन पांच करोड़ रुपये जुटाए।

तमिल मसाला-एक्शन ड्रामा फिल्म पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। 2 डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म को एम मुथैया ने निर्देशित किया है। पिता और बेटे के रिश्ते पर बनी फिल्म वीरूमन में लीड रोल में कार्थी हैं, वहीं इस फिल्म से अदिति शंकर टाॅलीवुड में कदम रख रहीं हैं। फिल्म में कार्थी के पिता के रोल में दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज हैं। इनके अलावा राजकिरन, सूरी और सरन्या पूनवन्नान भी अहम रोल में हैं।

ये भी पढ़ें..इटावा सफारी पार्क में बढ़ा शेरों का कुनबा, जेनिफर ने दिया...

वीरूमन तमिल नाडु में 400 से 500 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके अलावा म्यूजिक और ओटीटी के अधिकार बेचकर फिल्म ने अभी तक 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

ये है कहानी -

एम मुथैया कहानी को अलग ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। कोडिवीरन और कोंबन जैसी फिल्मों के बाद मुथइया ने वीरूमन में एक बार फिर गांव की तस्वीर बड़े स्क्रीन पर पेश की है। गांव का युवा वीरूमन (कार्थी) को ये पता चलता है कि उसका पिता प्रकाश राज ही उसकी मां सरन्या पूनवन्नान की आत्महत्या का कारण है, तो वह घर छोड़ देता है और अपने पिता से बदला लेना चाहता है। पिता से बदला लेने के लिए वह क्या करता है और क्या वह अपने ईरादों में कामयाब हो पाता है, यही फिल्म की कहानी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)