Varanasi Lok Sabha Chunav Results, वाराणसी: देश की सबसे हाई प्रोफाइल वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया। प्रधानमंत्री मोदी की जीत का अंतर जहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से काफी कम रहा, वहीं उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से भी कम वोट मिले।
PM के हैट्रिक लगाते ही सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री की हैट्रिक जीत की घोषणा होते ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। हालांकि जीत का अंतर ज्यादा न होने से पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मायूस नजर आए। इससे पहले पहड़िया स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में प्रधानमंत्री डाक मतपत्रों की गिनती के शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम के मतों की गिनती के पहले चरण में वह इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय से 6000 से अधिक मतों से पीछे हो गए।
दूसरे राउंड में उन्होंने मामूली अंतर से बढ़त बनाई और यह सिलसिला 30वें राउंड तक जारी रहा। राउंडवार मतगणना के दौरान इंडी गठबंधन के अजय राय हर राउंड में मजबूती से मुकाबला करते नजर आए। यह सिलसिला हर राउंड में जारी रहा। 30वें और अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 612970 वोट, इंडी गठबंधन के अजय राय को 460457 वोट और बसपा के अतहर जमाल लारी को 33766 वोट मिले।
ये भी पढ़ेंः- MP में BJP के लालवानी ने उड़ाया गर्दा, 11.75 लाख वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, NOTA ने भी बनाया रिकॉर्ड
2014 में पीएम मोदी को मिले थे 58,1022 वोट
गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 581022 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 209238 वोट मिले थे। चुनाव में कांग्रेस के अजय राय को 75614 वोट, बसपा के सीए विजय प्रकाश को 60579 वोट और सपा के कैलाश चौरसिया को 45291 वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में काशी के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भारी बहुमत दिया। उन्हें कुल 6,74,664 वोट मिले। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रहीं। शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले। शालिनी यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।
2019 में अजय राय लगातार तीसरी बार तीसरे नंबर पर आए और उन्हें 1,52,548 वोट मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,79,505 वोटों के अंतर से दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की। फिर भी वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में वोटिंग हुई। प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 प्रतिशत वोट मिले। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक से भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का इसमें बड़ा योगदान रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)