Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDehradun News: उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, केंद्रीय पूल से मिलेगी 480...

Dehradun News: उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, केंद्रीय पूल से मिलेगी 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

Dehradun News : उत्तराखंड को पहली नवरात्र पर बड़ी सौगात मिली है। अब उत्तराखंड को गर्मियों में केंद्रीय पूल से उत्तराखंड को 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। बता दें, केन्द्र सरकार ने राज्य को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि कर इसकी समयावधि को 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें, बीते 26 सितंबर को केंद्र की तरफ से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए उत्तराखंड को आवंटित की गई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया है।

जल्द बिजली की समस्या से मिलेगी निजात 

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर केंद्रीय पूल से उत्तराखंड को अतिरिक्त बिजली आवंटित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, राज्य में बिजली की मांग और उपलब्धता के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिजली उत्पादन बढ़ाने को राज्य सरकार सौर ऊर्जा, हाइड्रो पावर और कोयले से बिजली उत्पादन के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है।

उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

मुख्यमंत्री धामी की प्रभावी पैरवी पर केन्द्र ने उत्तराखंड के लिए अतिरिक्त बिजली का कोटा बढ़ा दिया है। शीतकाल में बर्फबारी और अन्य कारणों से जल विद्युत परियोजनाओं के उत्पादन में गिरावट आने से राज्य में कई बार बिजली सप्लाई पर असर पड़ता है। अब केंद्रीय पूल से मिलने वाले अतिरिक्त कोटे में वृद्धि से उपभोक्ताओं को शीतकाल में भी निर्बाध बिजली मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, राज्य को लेकर की माता रानी से प्रार्थना

सीएम धामी ने पीएम मोदी व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का जताया आभार  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अब प्रदेशवासियों को शीतकाल में भी बिजली निर्बाध मिलती रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें