रामपुरः गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) से 60 श्रद्धालु प्राइवेट वॉल्वो बस से हरिद्वार शांतिकुंज गए थे। सोमवार को सभी लोग प्राइवेट बस से वापस लौट रहे थे। जैसे ही प्राइवेट बस रामपुर जिले के कोतवाली मिलक नेशनल हाईवे से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रही साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस (Roadways Bus) (जनरथ) से उसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बसें चकनाचूर हो गईं। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
मौके पर डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे
48 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर डीएम, एसपी समेत अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों का हालचाल लिया। मामले में जिला व पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती से श्रद्धालु प्राइवेट वॉल्वो बस से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व हरिद्वार के शांतिकुंज गए थे। इस दौरान सावन माह का सोमवार होने के कारण यातायात को हाईवे की एक ही लेन से गुजारा जा रहा था। तभी लखनऊ से दिल्ली जा रही साहिबाबाद डिपो की जनरथ रोडवेज बस की एक निजी बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
कार्रवाही में जुटी पुलिस
हाईवे पर बसों की भिड़ंत देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मिलक सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्रा, एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत जिला व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त बसों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर करीब 48 घायलों का हालचाल जाना।
यह भी पढ़ेंः-Bihar : गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, 1 लापता
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 48 घायलों को बेहतर इलाज के लिए मिलक सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने नौ गंभीर घायलों को बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बसों में सवार अन्य यात्री जो सामान्य रूप से घायल हुए हैं, उन्हें दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला और पुलिस प्रशासन मृतकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)