Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar : गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों...

Bihar : गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, 1 लापता

Bihar: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को श्रावण महीने के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान नदी में तीन लोग डूब गये और तीनों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी   

पुलिस के मुताबिक, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत के दिन कुछ लोग नवगछिया के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। इसी बीच, स्नान के दौरान कई युवक लगाए बैरिकेडिंग के आगे चले गए और नदी की तेज धार के साथ बहने लगे। बताया जा रहा है कि, स्नान के दौरान चार युवक नदी में डूबे थे वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये।

ये भी पढ़ें: Uttrakhand: मानसून में बढ़ा Dengue का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अलर्ट 

तीन शवों को किया गया बरामद  

एक अधिकारी ने बताया कि, तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे। हालांकि, गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है और एक की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें