उत्तर प्रदेश Featured

CM योगी के दौरे से पहले मेरठ समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी

हापुड़ः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 11 नवंबर को मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है। वहीं मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। यह पत्र पश्चिमी उप्र प्रदेश के प्रमुख नगर मेरठ के रेलवे स्टेशन मास्टर को हापुड़ रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनों एवं धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रेलवे विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध करने के प्रयास प्रारम्भ कर दिए हैं। पत्र में लिखा है कि जिहादियों की मौत का बदला अवश्य लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मेरठ के नगर रेलवे स्टेशन मास्टर को बुधवार को एक पत्र मिला।

ये भी पढ़ें..मौसम की मार से फीके पड़े इलाहाबाद के प्रसिद्ध गुलाबी अमरूद

इस पत्र में हापुड़ रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि उसे भारतीय सेना और सुरक्षा बलों द्वारा अपने जिहादी भाइयों को मारे जाने का बेहद दुःख है। वह अपने जिहादी भाइयों की मौत का बदला अवश्य लेगा। इससे पूर्व हापुड़ के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भी एक धमकी भरा पत्र मिल चुका है। इस पत्र में भी हापुड़ सहित नौ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

इस रेलवे स्टेशनों को मिली बम से उड़ाने धमकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा पत्र भेजा गया। इस पत्र में 26 नवम्बर को कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट करने और छह दिसम्बर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, प्रयागराज, गाजियाबाद तथा मेरठ स्थित कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि इन धमकी भरे पत्रों के मिलने के बाद रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वाहनों एवं जनपद में प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मेरठ में मुख्यमंत्री के बृहस्पतिवार के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)