Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBus Fare Hike: यूपी में बस से सफर करना हुआ महंगा, रोडवेज...

Bus Fare Hike: यूपी में बस से सफर करना हुआ महंगा, रोडवेज बसों का बढ़ा किराया

roadways bus

लखनऊः उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों (roadways bus) में सफर करने पर यात्रियों की जेब ढीली होने जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ा दिया है। यह बढ़ा हुआ किराया सोमवार रात से लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।

इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल। वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार शाम आदेश जारी किया गया है। दरअसल, 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों (roadways bus) और ऑटो के किराए को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। वहीं, सोमवार को आदेश जारी कर बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Video: 24 साल पहले कुंबले ने पाकिस्तान में मचाई थी गदर, एक पारी में लिए थे सभी 10 विकेट

रोडवेज को 30 करोड़ रुपये से अधिक होगा मुनाफा

नया किराया लागू होने पर 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। प्रति किलोमीटर की दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब इसे बढ़ाकर 1.30 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक पैसे खर्च करने होंगे। रोडवेज बसों में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने से रोडवेज की आय में करीब 2.5 करोड़ रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

इससे अब बसों का मेंटेनेंस हो सकेगा और अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन भी समय पर मिल सकेगा। परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि डीजल के दाम लगातार बढ़ने से बसों का संचालन मुश्किल हो रहा है। अब किराया बढ़ने से बसों का बेहतर मेंटेनेंस आसानी से हो सकेगा। नई बसें खरीदकर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं और बेड़ा बढ़ाया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें