Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा का एक ही एजेंडा, 'जीतेंगे तो लूटेंगे'...अब BJP नेता के नए...

सपा का एक ही एजेंडा, ‘जीतेंगे तो लूटेंगे’…अब BJP नेता के नए पोस्टर ने मचाया बवाल

UP Posterwar , लखनऊ: यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में BJP और सपा के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है। सीएम योगी के ‘बटंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के बाद पोस्टरों की बाढ़ सी आ गई है। राजनीतिक पार्टियां पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हर दिन कोई न कोई पोस्टर नजर आ ही जाता है। सपा द्वारा कई पोस्टर लगाए जाने के बाद अब भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने पलटवार करते हुए एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि सपा का एक ही एजेंडा, ‘जीतेंगे तो लूटेंगे’।

भाजपा कार्यालय के सामने लगाई गई विवादित होर्डिंग्स

बता दें कि बुधवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने और विधानसभा के पास फिर से विवादित होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में भाजपा नेता शम्सी आजाद की फोटो लगी है। बैनर पर लिखा है- सपा का एक ही एजेंडा, ‘जीतेंगे तो लूटेंगे’। नारे के साथ ही सपा नेताओं की फोटो भी लगाई गई है। इतना ही नहीं इस पोस्टर में लिखा है कि कैग रिपोर्ट में खुलासा, अखिलेश सरकार में 97 हजार करोड़ का हुआ घोटाला। 20 करोड़ का बेरोजगारी भत्ता बांटने में अखिलेश सरकार ने खर्च किए 15 करोड़।

ये भी पढ़ेंः-  निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला

पोस्टर लगाने की मची होड़

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी, सपा, बसपा और अन्य दलों में पोस्टर लगाने की होड़ मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी के बयान ‘बांटेंगे तो कटेंगे’ के बाद सभी दल इसी नारे को ध्यान में रखकर पोस्टर वार का खेल खेल रहे हैं। सपा के कई नेताओं ने तरह-तरह के नारे लिखे होर्डिंग और बैनर लगाए हैं।

सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी द्वारा सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा है ‘पीडीपी की होगी जीत, एकता की होगी जीत’। अली भी हैं, बजरंगबली भी हैं, साथ में पीडीए की एकता टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है। वहीं समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव ने हम जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ का नारा दिया है। इसके साथ ही सपा नेता रंजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है, ‘बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वालों की 2027 में हार होगी। सपा से जुड़ेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, नेक रहेंगे।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें