Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशट्रिपिंग विहीन व आदर्श बनाएं राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

ट्रिपिंग विहीन व आदर्श बनाएं राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

UP News: मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुसार राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ट्रिपिंग विहीन व आदर्श बनाई जाए। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने निर्धारित लक्ष्यों व दायित्वों को लगन व कठिन परिश्रम के साथ पूरा करें। जो कार्मिक काम नहीं करेंगे वह लेसा में नहीं रहेंगे। लेसा की समीक्षा बैठक में यह निर्देश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने दिए।

दिए ये निर्देश

मध्यांचल मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था आदर्श बने, यह सबकी जिम्मेदारी है। शहर की विद्युत आपूर्ति ट्रिपिंग विहीन और उच्च गुणवत्ता वाली हो। जहां पर उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल मिले, उपभोक्ता की किसी प्रकार की समस्या का तत्काल निस्तारण हो, नए कनेक्शन आसानी से मिलें, लाइन हानियां कम हों, बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगे और जितनी बिजली दी जाए उतना बिजली का बिल जमा कराया जाए। कॉमर्शियल कार्य जहां हो रहे हों वहा कॉमर्शियल कनेक्शन दिया जाए। लोड की जांच की जाए, सही मीटर रीडिंग की जाए व सही विधा का कनेक्शन जारी किया जाए।

यह भी पढ़ें-बिहार में ED टीम पर हमला कर सकती है राजद, बोले सुशील मोदी

आगामी गर्मियों को लेकर कही ये  बात

कारपोरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी गर्मियों में कोई भी ट्रांसफार्मर लापरवाही के चलते नहीं फुंके। यदि कहीं पर भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। पावर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियंता पर जिम्मेदारी तय होगी।

इसी प्रकार 100 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सम्बंधित कार्मिक पर जिम्मेदारी तय होगी। राजधानी में आरडीएसएस योजना में 850 करोड़ रुपए व बिजनेस प्लान में 250 करोड़ रुपए के कार्य कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने राजधानी में 16 प्रतिशत कनेक्शन की संख्या को कम से कम 20 प्रतिशत तक करने के निर्देश दिए।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें