शिमला (Shimla): लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। चुनाव से पहले प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों और वर्तमान राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।
यह फैसला शनिवार को शिमला में हुई बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन महासचिव सिद्धार्थन, प्रदेश महासचिव सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर और बिहारी लाल शर्मा मौजूद रहे।
कोर ग्रुप के निर्णयों की दी जानकारी
भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता कैसे काम करेंगे, इस पर गहन मंथन हुआ, साथ ही बैठक में कोर ग्रुप के निर्णयों की भी जानकारी दी गयी। बैठक में आपदा के समय में ही केंद्र द्वारा राज्य को दिए गए 1782 करोड़ रुपये के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया।
‘कांग्रेस राज में वेतन, विकास और जनकल्याण ठप’
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बैक गियर और वेटिंग की सरकार है। कांग्रेस राज में वेतन, विकास और जनकल्याण ठप है और यह सरकार खुद ठप है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से केवल हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को बंद करने, स्कूलों को बंद करने और महंगाई बढ़ाने का काम किया जा रहा है। यह जनविरोधी सरकार है। इस सरकार ने सिर्फ राज्य की जनता पर बोझ डालने का काम किया है। 25 जनवरी के बाद बीजेपी प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन और ग्राम केंद्र सम्मेलन आयोजित करेगी। इन सम्मेलनों से संगठन के काम को धार मिलेगी।
यह भी पढ़ें-Shimla: रिज मैदान पर अंगदान के प्रति किया जागरूक, 25 लोगों ने किया रक्तदान
वोट शेयर बढ़ाने पर हुई चर्चा
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मार्गदर्शन मिला। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. बिंदल ने की। बैठक में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर कैसे बढ़ सकता है। तीन राज्यों में जीत के बाद कार्यकर्ताओं का लक्ष्य पूरे देश और हिमाचल में पार्टी की जीत का अंतर बढ़ाना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)