Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई तिथि की घोषणा...

यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई तिथि की घोषणा नहीं

बांदाः उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2021 (यूपीकैटेट-2021) 16 व 17 जून को निर्धारित थी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर करायी जानी थी। अब यह परीक्षा उस तिथि पर न होकर अगली तिथि पर करायी जायेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर जीएस पंवार ने बताया कि इस वर्ष यह प्रवेश परीक्षा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा करायी जा रही है। एक बैठक में कुलपति डा. आर.के. मित्तल, कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों के बार में बाद में सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर एवं आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में स्नातक, परास्नातक एवं पी-एचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कराये जाने को भारत का…

आवेदक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के स्थगन एवं पुनः निर्धारित तिथियों के विषय में उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल के द्वारा सूचित किया जायेगा तथा इसकी सूचना बेबसाइट www.upcatetadmissions.org पर भी उपलब्ध होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें