जालौनः रोडवेज को हर माह लाखों की चपत लगा रहे डग्गामार वाहन

0
109

जालौनः केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा मंगलवार को जनपद जालौन पहुंचे थे। जहां उन्होंने नवम्बर माह में मनाए जाने वाले यातायात माह का शुभारंभ किया था। इस मौके पर उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नियमों का पालन करने की बात कही थी। लेकिन जालौन जिले के मुख्यालय उरई में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल यातायात माह में भी डग्गामार वाहन जिले में जमकर फर्राटा भर रहे। वहीं इन्ही डग्गामार वाहनों से यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है।

ये भी पढ़ें..World Sandwich Day 2022: ऐसे हुई इस खास डिश की शुरुआत, बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी fruit sandwich

बता दें कि ये सारा खेल परिवहन विभाग व पुलिस की मिली भगत से जिले में फल फूल रहे। जालौन के रोडवेज बस स्टैंड के पास सुबह से शाम तक ईको वाहन से सवारियां भरी जाती हैं। जबकि उरई से झांसी तक का रूट रोडवेज का है। जहां परिवहन विभाग ने रोडवेज को चलने के लिए परमिट जारी किए हैं, लेकिन दिनभर डग्गामारी करके क्षमता से अधिक सवारियां भरकर रोडवेज को इनकम में हर माह लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं । इनकी रफ्तार इतनी अधिक होती है कि कब हादसा हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद में स्कूली बस हादसे में हुई बच्ची की मौत के बाद यूपी के सीएम से लेकर प्रमुख सचिव गृह ने प्रदेश भर में अवैध स्टैंडों एवं डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जिले में डग्गामारी की हालत जस की तस बनी हुई है। हालांकि शासन के निर्देश के बाद कुछ दिनों तक जिले भर में परिवहन विभाग और यातायात के अफसरों ने डग्गामार के विरुद्ध अभियान चला। जिससे कुछ समय के लिए डग्गामारी पर विराम लगा रहा लेकिन जैसे ही समय गुजरा डग्गामार चालकों ने पुराना रवैया अपना लिया।

डाग्गामार वाहनों से हो रही लाखों की चपत

शहर में छह से अधिक जगह अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जिनमें रोडवेज को धता बताकर डग्गामार वाहन क्षमता से अधिक सवारियां भरकर हाइवे पर चल रहे हैं। जिससे रोडवेज को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। तो वहीं शासन को हर माह राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा मंगलवार को जनपद जालौन पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवम्बर माह में मनाए जाने वाले यातायात माह का शुभारंभ किया था। बावजूद इसके जिले डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहें है।

(रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)