Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले राज्य बना यूपी, 14 करोड़ के...

देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले राज्य बना यूपी, 14 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

लखनऊः उत्तर प्रदेश ने देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अब तक यूपी में 14 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें पहली डोज 10 करोड़ 18 लाख और दूसरी डोज 3 करोड़ 82 लाख दूसरी डोज दी जा चुकी है। देश में दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य यूपी है। दूसरे देशों में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रदेशवासियों को टीका कवच देने के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार जल्द से जल्द लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया को एक बार फिर से रफ्तार देने जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आला अधिकारियों को गांवों में वैक्सीनेशन तेज करने के साथ गांवों में शिफ्टवाइज वैक्सीनेशन के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने बैठक में आदेश दिए कि स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर अभियान को तेज किया जाए।

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले-2014 में भारत को मिली तीसरी आजादी

एक्टिव केस की संख्या 99
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के 48 जिलों में रविवार को एक भी संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई, जबकि 15 जिलों में 1-1 मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में हुई 1,58,411 सैम्पल की जांच में कुल 12 संक्रमण के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में तीन संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 99 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें