लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड कई मायनों में खास रहा। रविवार को ‘मन की बात’ को यूपी के गांव, कस्बों से लेकर शहरों में रहने वाले लोगों के अलावा स्कूलों व मदरसों के बच्चों व शिक्षकों ने भी सुना। लखनऊ में राजभवन से लेकर प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण किया गया। राजभवन के गांधी सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ को सुना। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, त्रयंबक त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने के अनुसार राज्य में 55 हजार से अधिक स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ को सुना।
ये भी पढ़ें..Bihar: पुलिस लाइन में एडीजे 6 के बाॅडीगार्ड ने सर्विस रिवाल्वर…
कौशल किशोर ने दिलाया नशा मुक्त भारत का संकल्प
मलिहाबाद में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के बाद उपस्थित लोगों को नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त भारत बनाने में साथ देने का संकल्प दिलाया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मुरादाबाद में बिलारी मंडल के बूथ संख्या 234 पर पार्टी पदारिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात सामाजिक सरोकारों को सुदृढ़ मंच प्रदान करने के साथ ही उनके प्रति जन विश्वास व जन भागीदारी को बढ़ाने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत के मन की बात को कहते इस प्रेरक और परिवर्तनकारी मंच पर जिस विषय का उल्लेख हुआ, वो जन-आंदोलन बन गया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश व प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रावस्ती जिले के इकौना स्थित रामलीला मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष व एमएलसी मोहसिन रजा ने मन की बात को लोगों के साथ सुना। इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ के चैक स्थित इरफानिया मदरसा में भी पढ़ने वाले बच्चों व आसपास के निवासियों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें भाग को एकेटीयू के फार्मेसी संकाय में भी सामूहिक रूप से सुना गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)