लखनऊ: राजू पाल हत्याकांड मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल को 24 फरवरी की शाम को गोलियों से भून देने के आरोपियों में से एक अरबाज को आज सोमवार 27 फरवरी को प्रयागराज में एक मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया। इसके साथ ही सूबे की कानून व्यवस्था देख रहे एडीजी प्रशांत कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि यूपी पुलिस प्रदेश में गुनाह करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस की अपील अपराधियों को न दें संरक्षण
कुमार ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि यूपी पुलिस सभी से अपील करती है कि अगर कोई अपराधी आपसे संरक्षण मांगे तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दें। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही साथ पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाए। इन पर इनाम घोषित किया जाए, ईनाम की राशि विभिन्न स्तरों पर बढ़ाई जाए। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यालय स्तर से भी इन अपराधियों पर इनाम घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर इन अपराधियों के बारे में कोई निजी व्यक्ति भी सूचना देता है तो उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखकर इनाम की धनराशि उसे भी दी जा सकेगी।
संरक्षण देने वालों को लगेगी 120बी धारा
यूपी शासन के निर्देशों के क्रम में अपराधियों पर जीरो टालरेंस की नीति आगे भी अपनाई जाएगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा जो कानून को अपने हाथ में लेगा। एडीजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन और यूपी पुलिस के द्वारा सभी ऐसे पेशेवर माफिया एवं गैंगस्टर के खिलाफ एक अभियान छेड़ा गया है। इसके साथ ही ऐसे पेशेवार अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी धारा 120बी के तहत कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी ऐसे शातिर और असामाजिक तत्वों को संरक्षण देंगे वो भी अपराधियों के कृत्य में भागीदार होंगे।
अरबाज का एनकाउंटर
एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश पाल जो कि 2005 में हुई राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह थे, उनकी बर्बर हत्या गाड़ी सवार बदमाशों ने असलाहा एव बम इत्यादि चलाकर हत्या कर दी थी। दिन-दहाड़े हुई इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया था। चारों तरफ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। विपक्ष भी पूरे जोर से सरकार को घेरने में लग गया था। सरकार की तरफ से विधानसभा के अंदर इस मामले में सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था। इसी के अनुरूप यूपी पुलिस को सभी अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के निर्देश भी मिले थे।
प्रयागराज पुलिस की अपराधी से हुई मुठभेड़
कुमार ने आगे बताया कि इसी क्रम में आज प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई जिसमें उमेश पाल हत्याकांड के मामले में शामिल रहे बदमाश प्रयागराज निवासी अरबाज घायल हुआ और बाद में अस्पताल में डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। इसके पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई।
रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)