Home देश Ulihatu: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की बदलेगी तस्वीर, पर्यटन केंद्र क्षेत्र...

Ulihatu: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की बदलेगी तस्वीर, पर्यटन केंद्र क्षेत्र बनेगा उलिहातू

ulihatu-dc-meetingखूंटी : उलिहातू में अब जल्द ही विकास की बयार बहेगी। राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (ulihatu) में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में उलिहातू एक्शन प्लान को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

मौके पर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उलिहातू के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि उलिहातू (ulihatu) के विकास के लिए कार्ययोजना के तहत सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर से कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, सड़क संपर्क, आंगनबाडी केंद्र, पर्यटन विकास सहित विकास के अन्य आवश्यक मापदंडों पर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने अधिकारियों को विकास के सभी मानकों में उत्तरोत्तर सुधार कर उलिहातू का समग्र विकास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः-Ranchi: छठ से पहले होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण, घाटों की होगी सफाई

उन्होंने आपूर्ति विभाग के संबंधित पदाधिकारी को उज्ज्वला योजना के तहत सभी परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पाइप लाइन कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. सिंचाई एवं सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version