Home देश Mann ki Baat: त्योहारों पर वोकल फॉर लोकल लेकर आज पीएम मोदी...

Mann ki Baat: त्योहारों पर वोकल फॉर लोकल लेकर आज पीएम मोदी ने दिए कई मंत्र

pm-modi-gave-many-mantras-today

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को डिजिटल अरेस्ट के फर्जीवाड़े से आगाह करते हुए कहा कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी पूछताछ के लिए आपसे फोन या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क नहीं करेगी। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के लिए ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’ के तीन चरणों का पालन करने की सलाह दी।

धोखधड़ी करने वाले समाज के दुश्मनः PM Modi

प्रधानमंत्री मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से अपने विचार साझा कर रहे थे। यह कार्यक्रम का 115वां एपिसोड था। उन्होंने देशवासियों को डिजिटल सुरक्षा के लिए ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’ के तीन चरणों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों को समाज का दुश्मन बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहें। घबराएं नहीं। इसके बारे में सोचें, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें और सबूत सुरक्षित रखें।

कोई भी एजेंसी वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के शिकार लोगों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल हैं। डर के कारण लोगों ने अपनी मेहनत से कमाए लाखों रुपये गंवा दिए हैं। अगर आपके पास कभी ऐसा कोई फोन आए तो आपको डरना नहीं चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मैं आपको डिजिटल सुरक्षा के तीन चरण बताता हूं- ‘रुको, सोचो और कार्रवाई करो’। जैसे ही कॉल आए, ‘रुको’- घबराओ मत, शांत रहो, जल्दबाजी में कोई कदम मत उठाओ, अपनी निजी जानकारी किसी को मत दो, हो सके तो स्क्रीनशॉट ले लो और रिकॉर्डिंग कर लो।

प्रधानमंत्री ने दूसरे चरण के बारे में बताते हुए कहा कि ‘सोचो’- कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है, न ही इस तरह पैसे मांगती है, अगर डर लगता है तो समझ लो कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के तहत ‘कार्रवाई करो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करो, cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करो, परिवार और पुलिस को सूचित करो, सबूत सुरक्षित रखो।

उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के फर्जीवाड़े में फोन करने वाले लोग पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स और आरबीआई आदि के फर्जी अधिकारी बनकर बड़े आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे ठग गिरोहों के काम करने के तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वे आपकी निजी जानकारी जुटाते हैं। जैसे कि “आप पिछले महीने गोवा गए थे न? आपकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है न?” दूसरा, वे डर का माहौल बनाते हैं। इसके लिए वे वर्दी, सरकारी दफ्तर का सेटअप, कानूनी धाराओं का इस्तेमाल करते हैं। तीसरी तरकीब है समय का दबाव, ‘फैसला अभी लेना होगा वरना गिरफ्तार होना पड़ेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग पीड़ित पर इतना मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हैं कि वह डर जाता है।

भगवान बिरसा मुंडा और सरदार पटेल को किया याद

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली झारखंड के उलिहातु गांव की अपनी यात्रा को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया। उन्होंने कहा कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस पवित्र भूमि की मिट्टी को अपने माथे से लगाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि भारत में हर युग में कुछ चुनौतियां आईं और हर युग में ऐसे असाधारण भारतीय पैदा हुए जिन्होंने इन चुनौतियों का सामना किया। भगवान बिरसा मुंडा और सरदार पटेल ऐसे ही दो महान नायक हैं। सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष 31 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इन दोनों महापुरुषों ने अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया, लेकिन दोनों का विजन ‘देश की एकता’ था। उन्होंने देशवासियों से दोनों महापुरुषों की जयंती के अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया।

एनीमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया

प्रधानमंत्री ने 28 अक्टूबर को ‘विश्व एनिमेशन दिवस’ के अवसर पर भारत को वैश्विक एनिमेशन पावरहाउस बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने एनिमेटेड धारावाहिक छोटा भीम, कृष्ण, हनुमान और मोटू-पतलू का जिक्र करते हुए कहा कि इन धारावाहिकों को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एनिमेशन की दुनिया में नई क्रांति लाने की राह पर है। भारत का गेमिंग स्पेस भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया और मेड बाई इंडियंस का दबदबा है।

यह भी पढ़ेंः-डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने देशवासियों को किया सावधान, कहा- ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’

त्योहारों पर वोकल फॉर लोकल का मंत्र

प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करते समय ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा को अपने दैनिक जीवन में शामिल करके सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का समय है। धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती और सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी त्योहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं – वोकल फॉर लोकल का मंत्र याद रखें, कोशिश करें कि त्योहारों के दौरान स्थानीय दुकानदारों से खरीदा गया सामान आपके घर जरूर आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version