Home देश Ahmedabad News : फैक्ट्री में गैस लीक होने से दो की मौत,...

Ahmedabad News : फैक्ट्री में गैस लीक होने से दो की मौत, 7 की हालत गंभीर

ahmedabad-news

Ahmedabad News : अहमदाबाद के नारोल स्थित देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में रविवार को गैस लीक होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इस घटना में कंपनी के सात कर्मचारी बोहेश हो गए, जिन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर खाली करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर खाली किया जा रहा था। इस दौरान ब्लीचिंग सेक्शन में कास्टिक सोडा के साथ रिएक्शन होने के कारण धुआं फैल गया, जिससे कई कर्मचारी बेहोश हो गए। वहीं इस घटना के बाद तुरंत 108 आपातकालीन सेवा को बुलाया गया, जिसके जरिये नौ कर्मचारियों को मणिनगर के LG अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया।

गैस लीकेज से 9 कर्मचारी बेहोश

बता दें, गैस लीकेज की वजह से 9 कर्मचारी बेहोश हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो कर्मचारी की मौत हो गई। अन्य सात कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है, वहीं 7 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ इलाके में रहने वाले लोगों में चिंता फैल गई है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में कई बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Ahmedabad News : मामले की जांच में जुटे अधिकारी  

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) और पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने फैक्ट्री का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फैक्ट्री में गैस लीक कैसे हुआ, इसके पीछे की वजह क्या रही, पुलिस ने इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version