Diwali Mela: उदयपुर: नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में लगने वाला उदयपुर का दिवाली मेला (Diwali Mela) 2 नवंबर से शुरू होगा। इस मेले की छटा 15 दिनों तक रहेगी। शहर के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन 2 नवंबर को शाम 7 बजे संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल करेंगे। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बुधवार को बताया कि दिवाली मेले (Diwali Mela) में 8 नवंबर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। पहले दिन से 16 नवंबर तक हाट बाजार और झूले रहेंगे। मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
सांस्कृतिक संध्या के पहले दो दिन 2 और 3 नवंबर को लोकल टैलेंट नाइट और राइजिंग स्टार्स नाइट का आयोजन किया जाएगा। 4 नवंबर को संगीत संध्या में अंजुषा शर्मा और जॉली मुखर्जी प्रस्तुति देंगी। 5 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायिका पूजा नैथानी एवं अतुल पंडित द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 6 नवंबर को लाफ्टर नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाफ्टर आर्टिस्ट वीआईपी दीपक राजा और राजा रेंचो उदयपुरवासियों को गुदगुदाएंगे। 7 नवंबर की डांस नाइट में डांस इंडिया डांस फेम सुशांत खत्री का चयन हुआ है। सुशांत देश के मशहूर डांसर्स में शामिल हैं। वंडर सीमेंट द्वारा 8 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही आम जनता के मनोरंजन के लिए झूले और विभिन्न प्रकार के खान-पान और शॉपिंग की दुकानें भी लगाई गई हैं।
निगम को 1.59 करोड़ रुपये की आय
दिवाली मेले (Diwali Mela) में दुकानें और झूले लगाने से निगम को कुल 1.59 करोड़ रुपये की आय हुई है। सांस्कृतिक संध्याओं के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। प्रेस गैलरी, वीआईपी गैलरी, दर्शक गैलरी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज के लिए मचान भी बनाया गया है। सुरक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बैरिकेड्स पर जालियां लगाई गई हैं. दुकानें इस प्रकार लगाई गई हैं कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम स्थल पर दैनिक सफाई के लिए अलग-अलग सफाई टीमें तैनात की गई हैं और पूरे कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह कूड़ेदान रखे गए हैं, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम परिसर में जगह-जगह प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे, जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मेला मैदान में विभिन्न गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी।
यह भी पढ़ेंः-Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, सीएम पद के सवाल…
आकर्षक लाइटों से सजावट
सांस्कृतिक संध्याओं के लिए तैयार किए गए मंच को प्रतिदिन कार्यक्रम के अनुसार सजाया जाएगा। निगम परिसर में विशेष आकर्षक विद्युत सजावट की गयी है। निगम परिसर में सीरीज बल्ब, ट्यूब लाइट, एलईडी लाइट आदि लगाए गए हैं, इसके अलावा निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। आम जनता की सुविधा हेतु टाउन हॉल की नवनिर्मित पार्किंग, आर.सी.ए. लिंक रोड, फतेह स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेले के लिए दुर्घटना बीमा भी निगम की ओर से किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)