Home उत्तर प्रदेश Sambhal ASI Survey: आठवें दिन भी जारी रहा सर्वे, बावड़ी का सिरा...

Sambhal ASI Survey: आठवें दिन भी जारी रहा सर्वे, बावड़ी का सिरा तलाशने में जुटी टीम

Sambhal-ASI-survey

Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले लक्ष्मणगंज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। एएसआई टीम के निर्देशन में प्राचीन बावड़ी की खुदाई और मिट्टी हटाने का काम जारी है। शाम करीब पांच बजे तक नगर पालिका चंदौसी के 50 मजदूर बावड़ी की सफाई में जुटे रहे। इसके बाद खुदाई रोक दी गई। अब रविवार को दोबारा खुदाई की जाएगी। अब तक खुदाई में सीमेंट से बनी 14 से अधिक सीढ़ियां और खंभे मिल चुके हैं।

Sambhal ASI Survey: खुदाई में जुटी टीम

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि एएसआई टीम ने बावड़ी और कुएं के शीर्ष की तलाशी लेने को कहा है। ऐसे में बावड़ी पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि उसके ऊपर बने तीन मकानों पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जा सके। आज सुबह से ही मजदूरों की एक टीम बावड़ी की ऊपरी मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम सड़क किनारे कुआं और बावड़ी के छोर की तलाश में खुदाई में जुटी रही।

ये भी पढ़ेंः- IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Sambhal ASI Survey: लगाए जा रहे ये कयास

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने जब सड़क पर खुदाई की तो अंदर गड्ढा दिखाई दिया। जब ऊपरी मिट्टी हटाई गई तो दीवारें दिखाई देने लगीं। जब सड़क के पत्थरों को उखाड़कर आगे खुदाई की गई तो एक कमरा दिखाई दिया। इसकी चारों दीवारों पर गेट लगे हुए दिखाई दिए। माना जा रहा है कि बावड़ी का कुआं यहीं है। भूमिगत बावड़ी की इंटरलॉकिंग सड़क के उस पार तक जा सकती है। बावड़ी का गेट दूसरी तरफ है, जहां दोनों तरफ दो मकान बने हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version