Home बिहार IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर ED की छापेमारी

IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Kolkata-ed-raids-conducts-14-place

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजीव हंस (Sanjeev Hans) के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के पटना और गया में तीन ठिकानों पर छापेमारी की। IAS संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम ने गया के तथागत होटल की तलाशी ली है, जिसके मालिक सुनील कुमार या उनके किसी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

ED: कोर्ट में दो हजार पन्नों का आरोप पत्र

हाल ही में ED ने IAS संजीव हंस (Sanjeev Hans) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटना की विशेष अदालत में दो हजार पन्नों का पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत अन्य को भी आरोपी बनाया गया था। जांच एजेंसी ने हंस पर बिहार सरकार और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में विभिन्न पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है। हंस की पत्नी और उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी साक्ष्य सामने आए हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

90 लाख नकद और 13 किलो चांदी हुई थी बरामद

इससे पहले की छापेमारी में ED ने संजीव हंस और पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव से जुड़ी संपत्तियों से 90 लाख रुपये नकद और 13 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की थीं। इसके अलावा तलाशी के दौरान बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए, जिससे हंस और उनके सहयोगियों के खिलाफ बढ़ते आरोपों को बल मिला। बुधवार को ईडी ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में हंस और यादव से जुड़े चार ठिकानों पर छापेमारी की।

ये भी पढ़ेंः- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल गिरफ्तार, इस फिराक में था अपराधी

दो महीने पहले भी छापेमारी की गई थी, जिसमें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों की चल रही जांच के तहत पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली और नोएडा समेत एक दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया था। मौजूदा छापेमारी हंस और उसके नेटवर्क के वित्तीय लेन-देन की व्यापक जांच का हिस्सा है। क्योंकि, प्रवर्तन निदेशालय अवैध संपत्तियों और अघोषित संपत्ति से जुड़े और सबूतों को उजागर करने में लगा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version