Home उत्तर प्रदेश Kaithal News : नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 20 लाख ,...

Kaithal News : नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 20 लाख , 3 गिरफ्तार

kaithal-news

Kaithal News : नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने वाले तीन लोगों को इकोनामिक सेल ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। अदालत ने तीनों को 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। बरटा निवासी दिनेश पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वह उसके छोटे भाई को नौकरी लगना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत बरटा निवासी सेवा सिंह से हुई। सेवा सिंह ने बताया कि उसके हरियाणा कौशल रोजगार में निगम के अधिकारियों से जान पहचान है। वह उसे व उसके भाई को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलवा देगा।

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 20 लाख  

इस पर बाद में सेवा ने उसे विक्रम, संजीव, नैंसी, जसपाल और गुरमीत कुंडू से मिलाया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियां में उससे 20 लाख रुपए की राशि ले ली और जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से अपने राशि वापस लेने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से इंकार कर दिया। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: नए साल की छुट्टी में औसतन 20.5 लाख लोगों के यात्रा करने की उम्मीद

Kaithal News : आरोपियों को किया गया गिरफ्तार   

मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी चंद्रभान की अगुवाई में एएसआई रणधीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी क्योड़क निवासी संजीव, सांघन निवासी जसपाल तथा जिला जींद के गांव झील निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version