Home अन्य महाकुम्भ 2025 Maha Kumbh 2025: पहली बार यूपी टूरिज्म करने जा रहा ये काम

Maha Kumbh 2025: पहली बार यूपी टूरिज्म करने जा रहा ये काम

up-tourism-is-going-to-do-work-first-time-maha-kumbh-2025

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार कई क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रयागराज में मंदिर, गंगा घाट, पार्क, सड़कें, फ्लाईओवर का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नए और अनोखे अनुभव भी मिलेंगे। यूपी पर्यटन विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन करने जा रहा है। श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर शाम को आसमान में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

Maha Kumbh 2025: ड्रोन शो में दिखाई जाएगी पौराणिक कहानी

महाकुंभ का आयोजन हर बारह साल में होता है। Maha Kumbh 2025 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीएम योगी की प्रेरणा से यूपी पर्यटन विभाग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नए अनुभव देने की कोशिश कर रहा है। यूपी टूरिज्म जहां महाकुंभ में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी करने जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए होगा अनूठा अनुभव

इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुंभ के शुरू होने और खत्म होने के समय संगम नोज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ के यात्रियों और प्रयागराज के लोगों के लिए यह एक नया और अनूठा अनुभव होगा। करीब 2000 लाइटनिंग ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कहानियों को प्रदर्शित करेंगे। इसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके साथ ही प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को भी दिखाया जाएगा। संगम नोज के आसमान में 2000 लाइटनिंग ड्रोन करेंगे प्रदर्शनमहाकुंभ 2025 कई मायनों में अनूठा और अनूठा साबित होने जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को राह दिखाएंगे 800 साइनेज

यूपी टूरिज्म इस दिशा में नए प्रयोग कर रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह से यमुना के काली घाट की लहरों पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो शुरू होने जा रहा है। जो प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। साथ ही महाकुंभ के दौरान लाइटनिंग ड्रोन शो भी पर्यटकों और प्रयागराज के लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इसमें करीब 2000 लाइटनिंग ड्रोन एक दूसरे से तालमेल बिठाकर संगम नोज के आसमान में अद्भुत नजारे और रंग बिखेरेंगे। ये सभी रंग और नजारे धार्मिक और आध्यात्मिक भावनाओं के होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version