Ujjain: आज निकलेगी महाकाल की दूसरी सवारी, लोगों का हाल जानेंगे भगवान

67

Ujjain second-ride-kartik--lord-mahakal

Ujjain उज्जैनः कार्तिक-अगहन माह में निकलने वाली शोभा यात्रा के क्रम में आज (सोमवार) शाम विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की दूसरी सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। सवारी में अवंतिका नाथ चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगी और अपनी प्रजा का हाल जानेंगी। इस दौरान भगवान महाकाल दो रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।

राजसी ठाठ-बाट के साथ निकलेगी पालकी

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद शाम 4 बजे भगवान चंद्रमौलेश्वर को चांदी की पालकी में विराजित कर भगवान महाकाल की पालकी राजसी ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी अवंतिका नाथ को सलामी देगी। इसके बाद सवारी शिप्रा तट की ओर रवाना होगी। सवारी के दौरान भगवान चंद्रमौलेश्वर मनमहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी महाकाल मंदिर से शुरू होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्शी बाजार, कहारवाड़ी, रामानुजकोट होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः-जानलेवा प्रदूषण: इस मौसम में सब्जियों पर करें नीम अर्क का छिड़काव

उन्होंने बताया कि रामघाट पर पुजारी भगवान महाकाल का शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा के बाद जुलूस गणगौर दरवाजा से शिप्रा के राणोजी छत्री घाट होते हुए शिप्रा के छोटे पुल से शहर में प्रवेश करेगा। इसके बाद कार्तिक चौक, ढाबरोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में पुलिस बैंड, घुड़सवार सेना, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)