Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबाढ़ की चपेट में आए दो बच्चों ने लकड़ी पकड़कर बचाई जान,...

बाढ़ की चपेट में आए दो बच्चों ने लकड़ी पकड़कर बचाई जान, ग्रामीण ने सुरक्षित निकाला

बैतूल: दो बच्चे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान नाले में बाढ़ (flood) आ जाने से दोनों बच्चे नाले में बह गए। बच्चों ने नाले में ही बह रही एक मोटी लकड़ी (डूंड) को पकड़ लिया। इसके सहारे बच्चे डूबने से बच गए और बहते-बहते डैम पहुंच गए। ग्रामीण ने डैम से दोनों बच्चों को सकुशल बचा लिया।

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर भैंसदेही थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गदराझिरी में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब घटित हुई। भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि थाने के अंतर्गत ग्राम गदराझिरी निवासी रोहित पिता गरीबलाल धुर्वे (10) एवं प्रफुल्ल पिता राजेश धुर्वे (11) गांव के पास के नाले में शौच करने गए थे। इसी दौरान नाले में बाढ़ (flood) आ जाने से बहने के दौरान दोनों बच्चों ने एक मोटी लकड़ी पकड़ ली, जिससे वह डूबने से बच गए और बहते हुए दोनों गदराझिरी डेम तक पहुंच गए।

ये भी पढ़ें..NFSA रैंकिंग में ओडिशा रहा अव्वल, यूपी दूसरे स्थान पर

थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि सूचना मिलते ही वह स्वयं पुलिस बल के साथ डैम पर पहुंचे और तैराकी जाने वाले ग्रामीणों को डैम में उतारा जिन्होंने सकुशल दोनों बच्चों को डेम से बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में ग्रामीणों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

डैम पर लग गया था ग्रामीणों का तांता –

दो बच्चों के डेम में लकड़ी के सहारे जान बचाने की जद्दोजहद करने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी। गदराझिरी के साथ-साथ गुनघाटी के ग्रामीणों का भी डैम पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पानी के बहाव में लगभग दो घंटे बाद जब बच्चे डैम के थोड़े किनारे पर पहुंचे तभी गांव के ही राजेश धुर्वे ने डेम में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को किनारे ले आया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें