Jhansi news : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक गैस एजेंसी संचालक को फॉर्च्यूनर कार ने बुरी तरह कुचल दिया। बैक करते समय पूरी कार उसके ऊपर से गुजर गई। एजेंसी संचालक चिल्लाया तो आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फिर कार उसके ऊपर चढ़ा दी और गाली-गलौज करने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और किसी तरह कार रोकी। कारोबारी को नीचे से बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है। 4 मिनट से ज्यादा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बढ़ता देख पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना 17 मई की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो 23 मई को सामने आया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चिल्लाने के बाद भी नहीं रोकी कार
राजेंद्र कुमार गुप्ता (70) प्रेमगंज के रहने वाले हैं। वह बुन्देलखण्ड गैस एजेंसी के मालिक हैं। उनके पुत्र मनीष गुप्ता ने बताया कि 17 मई की शाम पिता राजेंद्र कुमार घर से टहलने के लिए हीरोज ग्राउंड की ओर जा रहे थे। जब वे प्रेमगंज में जैन डेयरी के पास पहुंचे तो फॉर्च्यूनर कार संख्या यूपी-93 एएफ 5100 पहले से खड़ी थी। जैसे ही पिता फॉर्च्यूनर से आगे बढ़े, ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को बैक किया और पिता को टक्कर मार दी। पिता के चिल्लाने पर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। फिर उसने पूरी फॉर्च्यूनर उन पर चढ़ा दी। उसके पिता चिल्लाए तो आरोपी ने दोबारा कार स्टार्ट कर दी। हादसा देख लोग चिल्लाते हुए चालक की ओर दौड़े दरवाजा खोला और उसे नीचे उतार लिया। कुछ देर बाद कार रिवर्स कर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया।
6 दिन से आईसीयू में भर्ती
हादसे में राजेंद्र गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे का कहना है कि पिता छह दिन से निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। गुरुवार को शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- झारखंड के दो और मंत्रियों पर लटकी तलवार, ED ने जारी किया समन
बेटे का आरोप
बेटे का आरोप है कि फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने जानबूझ कर उसके पिता को कुचल दिया, जबकि पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आज हम घटना की जानकारी डीआइजी और एसएसपी को देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)