Gumla: गुमला: साधु के वेश में लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले तीन ठगों अरुण योगी (25), मो. फारूक (36) और सफ़रुद्दीन (42) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों टिकिरिया थाना देहात कोतवाली जिला गोंडा (यूपी) के रहने वाले हैं। ये लोग झारखंड आकर अलग-अलग गांवों में घूम-घूम कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे।
बताया जाता है कि ये लोग जिले के पुसो थाना क्षेत्र के कुलकुपी महुआटोली गांव पहुंचे थे, जहां इनका भंडाफोड़ हुआ। जानकारी के मुताबिक, तीनों ठग गांव की छोटी देवी (35) के घर पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति ने छोटी देवी को बताया कि वह उसके पति का भाई सुकर्मन ओरांव है, जबकि सुकर्मन उरांव पिछले 12 वर्षों से लापता है। ये लोग घर के सभी सदस्यों का नाम-पता बताने लगे। इससे चौथी देवी को यकीन हो गया कि वह वास्तव में उसके पति का भाई सुकर्मन ओरांव है। तब परिवार के सभी सदस्यों ने उसे घर में ही रहने को कहा तो उक्त ठग ने कहा कि वह संन्यासी जीवन में आ गया है। घर में रहने का एक ही उपाय है कि हमें तपस्वी जीवन और योगी जीवन से छुटकारा पाना है। इसके लिए हमें करीब 10 हजार साधुओं के लिए भंडारे का आयोजन करना होगा। इस पर करीब तीन लाख का खर्च आएगा। यदि आप लोग पैसे की व्यवस्था कर दें तो हम भंडारा करा देंगे और संन्यासी जीवन छोड़ देंगे। घर के सभी लोग ठग के झांसे में आ गए और पैसे देने को तैयार हो गए। सभी ने मिलकर तुरंत 10 हजार रुपये का चंदा दिया और कुछ वस्त्र दिये।
यह भी पढ़ेंः-Giridih: फर्जी लिंक भेजकर खाते से उड़ाई रकम, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांव के लोगों ने बताई सच्चाई
चौथी देवी ने इस बात का जिक्र वार्ड सदस्य और गांव के अन्य लोगों से किया। तो ये लोग कहने लगे कि ये साधु के भेष में ठग हैं और इनका काम ही ठगना है। वे पहले यह पता लगाते हैं कि किस घर का कौन सा सदस्य लंबे समय से गायब है और खुद को वही सदस्य बताकर संन्यास छोड़ने के नाम पर पैसे ठगकर भाग जाते हैं। यह सुनकर चौथी देवी हैरान रह गईं और लोगों ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी क्योंकि उनके साथ धोखा हुआ है। चौथी देवी 5 नवंबर को पुसो थाना पहुंची और तीनों ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और घूम रहे तीन ठगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से पांच हजार रुपये, रेडमी कंपनी का एक टच स्क्रीन मोबाइल, जियो कंपनी का एक कीपैड मोबाइल और दो सारंगी बरामद कीं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)