जयपुर: कोटा जिले के कुन्हाडी थाना क्षेत्र के बलिता रोड पर सीवरेज लाइन की सफाई के दौरान मंगलवार को तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर दमकल विभाग और नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को सीवरेज लाइन से निकालकर एमबीएस अस्पताल भिजवाया। जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंकर लाल ने बताया कि राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम (आरयूआईडीपी) मंगलवार को बलिता गांव में सीवरेज की सफाई करवा रहा था। जहां नौ मजदूर काम कर रहे थे। मंगलवार दोपहर 3 बजे सबसे पहले कृरे सिंह सीवरेज की सफाई के लिए उतरे। जब वह नहीं लौटा तो उसका भाई सड़क पर उतर आया। दोनों बाहर नहीं निकले। जब कमल फिर उतरा तो बाहर नहीं निकला। तभी ठेकेदार का एक आदमी उतर गया। उसे तुरंत बाहर निकाला गया। फिर रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद करिरे सिंह, गलियां और कमल को बाहर निकाल लिया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मजदूर किसके आदेश पर लाइन में लगे। सुरक्षा के इंतजाम थे या नहीं। जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल मजदूरों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन: शाह ने नड्डा और बीएल संतोष के साथ की दूसरी बैठक
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद अजहर खान ने कहा कि सूचना पर दोनों निगमों की बचाव और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। सीवरेज टैंक में घुसने की जगह नहीं होने पर रेस्क्यू टीम जेसीबी से सीवरेज चेंबर हटाकर नीचे उतरी और करीब दस मिनट में चारों घायलों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसे में कमल (25), गलियां (24), किरे सिंह (20) की मौत हो गई। वहीं, रवि बच गया। तीनों मृतक मध्य प्रदेश के झाबुआ के रहने वाले थे। तीनों की शादी हो चुकी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)