Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने कहा- बेनकाब हो चुके हैं अब यूपी को बदनाम...

सीएम योगी ने कहा- बेनकाब हो चुके हैं अब यूपी को बदनाम करने वाले

Azamgarh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश अस्मिता और आत्मविश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर व्यक्ति को सुरक्षा का खतरा सता रहा था। देश में विकास कार्य ठप हो गये थे क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी थी। उस दौरान गरीब भूख से मर रहे थे, किसानों ने आत्महत्या कर ली, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। देश-दुनिया में जब भी कोई आतंकी घटना हुई तो उसके तार आज़मगढ़ से जोड़कर उसे बदनाम किया गया। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है।

गिनाए सरकार के काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी दिनश लाल यादव निरहुआ और लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम नया भारत देख रहे हैं, जिसका दुनिया में सम्मान बढ़ा है। । सीमाएं सुरक्षित कर ली गई हैं। आतंकवाद-नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। महाराज सुहेलदेव के नाम पर आज़मगढ़ में एक विश्वविद्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही आज़मगढ़ को पूर्वाचल एक्सप्रेस से जोड़ दिया गया है। आज आज़मगढ़ में हवाई अड्डा भी है।

देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज़मगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो गये हैं। आज वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और अन्य जिलों से बेहतरीन फोरलेन कनेक्टिविटी से जुड़कर आज़मगढ़ नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का नया आज़मगढ़ बन गया है। पहले देश-दुनिया में लोग आज़मगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे। उस दौरान यहां के लोगों को देश-दुनिया घूमने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था क्योंकि आजमगढ़ के लोगों को होटल तो दूर, धर्मशाला में भी कमरे नहीं मिल पाते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजमगढ़ की जनता का सम्मान बढ़ा है। उन्हें एक नई पहचान मिली है। यही वजह है कि इस बार देशभर में 400 से ज्यादा की गूंज सुनाई दे रही है। पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि जो राम को लेकर आए हैं, उन्हें हम वापस लाएंगे। 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। इससे प्रत्येक देशवासी अभिभूत है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार है।

सीएम योगी ने कहा कि हमें भटकना और बहकाना नहीं चाहिए। जिन्होंने हमारे लिए काम किया है और हमें पहचान दी है। ऐसे में हमें बिना किसी झिझक और झिझक के कमल खिलाने के अभियान में शामिल होना होगा।

यह भी पढ़ेंः-लोक सभा चुनावः कभी एक पार्टी की बनकर नहीं रही इस जिले की जनता, इस बार किसका देगी साथ ?

इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, सांसद संगीता आजाद, भाजपा प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें