प्रदेश जम्मू कश्मीर

पीपीई किट पहनकर जम्मू-कश्मीर बैंक लूटने वाले तीनों आतंकवादी गिरफ्तार

ARREST

बारामूलाः बारामूला जिले के पट्टन इलाके में पीपीई किट पहनकर जम्मू-कश्मीर बैंक शाखा से नकदी लूटने वाले तीनों आतंकियों को कश्मीर पुलिस ने 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से लूटी गई नकदी और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं।

पट्टन के खूर शेरबाद इलाके में गुरुवार को पीपीई किट पहने आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की स्थानीय शाखा से 2.86 लाख रुपये की नकदी लूटी थी। इस दौरान आतंकी बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी से उसकी 12 बोर की राइफल भी अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने बैंक लूटने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को गुलमर्ग के साथ सटे कुंजर इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान पुलिस को क्षेत्र से वह कार मिली जिसमें आतंकी फरार हुए थे। तलाशी लेने पर कार से बैंक सुरक्षाकर्मी से लूटी गई राइफल भी मिली।

यह भी पढ़ेंः-करदाताओं को बड़ी राहत! महामारी को देखते हुए सरकार उठाया ये कदम

बारामूला के एसएसपी रइस भट्ट ने बताया कि पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शुक्रवार रात को ही एक मकान में छिपे तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनसे दो पिस्तौल भी बरामद की गई। पुलिस ने लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक पूछताछ में इन तीनों ने यह बात भी स्वीकार की है कि वे इससे पहले भी तीन बैंक लूट चुके हैं।