तजिंदर बग्गा मामले में पंजाब पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टली

0
49

चंडीगढ़ः भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Bagga) को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। इस बीच पंजाब सरकार की अर्जी पर पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई मंगलवार तक टल गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के वकील सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा HC में एक याचिका दायर की गई थी। दरअसल पंजाब सरकार ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा (Tejinder Bagga) के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि केंद्र सरकार तथा दिल्ली पुलिस को भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए तथा दिल्ली के जनकपुरी व हरियाणा के पीपली पुलिस थाने की वीडियो फुटेज को संरक्षित किया जाए। हाईकोर्ट में अब इस केस की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

ये भी पढ़ें..केजीएफ फेम अभिनेता का लंबी बीमारी से निधन, बंगलुरू के अस्पताल में ली अंतिम सांस

मोहाली में दर्ज एक केस के मामले में पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी को अपहरण बताया और इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी। इसी सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को बग्गा को ले जाने से रोका। हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में ही रोक दिया। लंबी जद्दोजहद के बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

इसके बाद पंजाब ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया। पंजाब पुलिस द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका की सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने आरोप लगाए कि बग्गा के खिलाफ मोहाली में दर्ज केस को लेकर ही पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने दिल्ली गई थी। इसे लेकर जनकपुरी पुलिस थाने को सूचित किया गया लेकिन उन्होंने सूचना रिकार्ड नहीं की।

शनिवार को भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पंजाब पुलिस द्वारा दायर अर्जी पर शनिवार को सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 10 मई तक स्थगित कर दी है। बग्गा की एक अन्य याचिका कोर्ट में विचाराधीन है। इसमें बग्गा ने इस मामले में दर्ज एफआईआर को रद करने की मांग की है। अब मंगलवार को दोनों मामलों पर एक साथ सुनवाई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)