Home फीचर्ड आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी बोले- जो मांगे न माने ऐसी सरकार...

आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी बोले- जो मांगे न माने ऐसी सरकार को गिरा देना चाहिए

ejashwi-yadav-bjp-people-have-worked-

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में आरक्षण में बढ़ोतरी को रोकने का काम भाजपा के लोगों ने किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को अध्यादेश लाकर अपनी विसंगतियों को दूर करना चाहिए। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को एक ऑफर भी दिया और कहा कि अगर केंद्र सरकार नीतीश कुमार की बात नहीं मान रही है तो नीतीश कुमार को सरकार गिरा देनी चाहिए।

जातिगत जनगणना होनी चाहिए

तेजस्वी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर सवाल पूछा था लेकिन भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने देश में पहली बार किसी राज्य में जाति आधारित जनगणना कराई और 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अपने लोगों को कोर्ट में खड़ा करके इसे रोकने की कोशिश की। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल करना चाहते हैं कि पूरे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, मुख्यमंत्री ने भी यही कहा था। उसके बाद हम उनसे पूछना चाहते हैं कि सीएम पूरे देश में जातिगत जनगणना चाहते हैं या नहीं? अगर केंद्र सरकार इस बार भी उनकी बात नहीं सुनती है तो उन्हें सरकार गिरा देनी चाहिए, लेकिन वे सिर्फ सत्ता का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-‘खटाखट’ करने वाले 2027 में होंगे ‘सफाचट’…विधानसभा में फुल फॉर्म में दिखे CM योगी

मांग नहीं मानने पर गिरा देनी चाहिए सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत करने और इसे 9वीं अनुसूची में शामिल करने की अपील की थी। तमिलनाडु की तरह ही इसे भी 9वीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए। जिससे कोई भी इसके साथ छेड़छाड़ न कर सके। उन्होंने ने कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार ताकतवर हैं और अन्य लोग भी उनके साथ थे, तभी आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया। ऐसे में उन्हें भाजपा पर दबाव बनाना चाहिए और अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो सरकार गिरा देनी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version