Home अन्य महाकुम्भ 2025 Mahakumbh 2025: “दक्ष“ पुलिस के जिम्मे 45 करोड़ श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: “दक्ष“ पुलिस के जिम्मे 45 करोड़ श्रद्धालु

mahakumbh-2025-devotees-charge-police

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 को लेकर योगी सरकार विभिन्न आयामों में तैयारी कर रही है। महाकुंभ की सुरक्षा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कुंभ मेला पुलिस ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से दक्ष बनाने के लिए नए प्रयोग कर रही है। पुलिस कर्मियों की तैयारियों को परखने और उन्हें हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण सत्र और परीक्षा आयोजित की जा रही है।

Mahakumbh 2025: दिया जा रहा प्रशिक्षण

मूल्यांकन किया जा रहा है प्रशिक्षण सत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुंभ के धार्मिक व आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद आयोजित लिखित परीक्षा में पुलिस कर्मियों की तत्परता का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सेवा का सर्वोत्तम मानक सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, लिखित परीक्षा में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न आयामों से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

परफेक्ट बनाने का प्रयासकुंभ मेले में आए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और उनकी तैयारियों को परखने के लिए परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। एसएसपी कुंभ मेला राजेश कुमार द्विवेदी के अनुसार कुंभ मेला ड्यूटी में आने वाले सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ये सुरक्षा, आपदा और व्यवहारिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर आधारित हैं। इसके बाद कक्षा में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी परीक्षा ली जा रही है, जिसमें कुंभ मेले में आपदा की पहचान, आपदा आने पर त्वरित समाधान, मार्गों की जानकारी, कुंभ के बारे में आध्यात्मिक और धार्मिक जानकारी और भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

बीस प्रश्नों पर हो रही परीक्षापुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण संदीप वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय है। 100 अंकों के प्रश्नपत्र में 20 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। परीक्षा का समय एक घंटा निर्धारित है। परीक्षा में असफल होने पर उन्हें तीन दिन की प्रशिक्षण कक्षाओं में शामिल होकर दोबारा परीक्षा देने का प्रावधान है। ताकि पुलिस कर्मी कुंभ में ड्यूटी करने के लिए पूरी तरह तैयार हों।

यह भी पढ़ेंः-Mahakumbh के दौरान ट्रेनों में मुफ्त यात्रा को लेकर रेल मंत्रालय ने दिया बयान

प्रशांत कुमार ने कहा- महाकुंभ में सुरक्षा देना एक चुनौती

तैयारी से खुश पुलिसकर्मी कुशीनगर से आए इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा देने से हमें कुंभ के बारे में अच्छी जानकारी हो गई है। अब पुलिस मेला ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार है। यातायात उपनिरीक्षक संजय कुमार चौबे ने बताया कि यहां आने पर महाकुंभ के बारे में नई जानकारियां मिली हैं, जो ड्यूटी में सहायक होंगी।

महिला कांस्टेबल स्वेतलाना मौर्य ने बताया कि पूरे पुलिस बल को इस तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है कि जब महाकुंभ की असली परीक्षा शुरू होगी तो वे डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हो जाएं। हर तरह से तैयार किया जा रहा बलपुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने बताया कि “महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए हर तरह की ड्यूटी चुनौतीपूर्ण होगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से हर तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version