Home उत्तर प्रदेश ‘खटाखट’ करने वाले 2027 में होंगे ‘सफाचट’…विधानसभा में फुल फॉर्म में दिखे...

‘खटाखट’ करने वाले 2027 में होंगे ‘सफाचट’…विधानसभा में फुल फॉर्म में दिखे CM योगी

cm-yogi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को विधानसभा में पूरे फॉर्म में नजर आए। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि 2027 के चुनाव में हम खटाखट करने वालों को सफाचट कर देंगे। सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने देश की जनता को धोखा दिया है।

‘खटाखट’ करने वालों का 2027 में कर देंगे ‘सफाचट

इन लोगों ने संविधान बदलने की बात करके जनता को गुमराह किया है। लेकिन, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। 2027 के चुनाव में हम खटाखट करने वालों का सफाचट कर देंगे। केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता में आए 10 साल हो गए हैं। लेकिन, आज तक संविधान नहीं बदला गया। सपा-कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कुचला। आज सपा के लोग उनसे हाथ मिलाकर संविधान बचाने की बात कर रहे हैं। इसका जवाब 2027 में मिलेगा।

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

सीएम योगी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए जमकर शब्दबाण छोड़े और पंचतंत्र की एक कथा का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि ‘काठ की हंडिया’ बार-बार नहीं चढ़ेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और सपा के इंडी गठबंधन पर तीखा हमला। इंडी गठबंधन की ‘खटाखट योजना’ पर बोलते हुए पूछा कि एक लाख रुपये का बॉन्ड कहां गया? उन्होंने बीजेपी और एनडीए के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सभी लोगों के बीच जाकर उनसे पूछिए कि एक लाख रुपये का बॉन्ड कहां गया, किसने खाया और खाने वाले लोग कौन हैं?

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के पांच तीर्थों का निर्माण करवाया। चाहे वह मध्य प्रदेश के महू में उनके जन्म स्थान पर भव्य स्मारक हो या इंग्लैंड में वह घर जहां बाबा साहब अंबेडकर ने उच्च शिक्षा प्राप्त की थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया हाउस के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अफवाह फैलाने का काम किया। बाबा साहब अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow: बार‍िश में हुड़दंग और युवती से छेड़छाड़ मामले में 4 गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

हरदोई और अयोध्या कांड का किया जिक्र

अयोध्या में अति पिछड़ी बालिका से दुष्कर्म और हरदोई में अधिवक्ता की हत्या में सपा नेताओं का नाम सामने आ रहा है। अयोध्या का आरोपी सांसद का करीबी है, जबकि हरदोई कांड का आरोपी सपा का पूर्व जिला अध्यक्ष है और उसके खिलाफ वर्ष 2012 से 2017 के बीच सपा शासन में कई मुकदमे दर्ज हुए थे। ये समाज के अभिशाप हैं। जब तक यह अभिशाप दूर नहीं होगा, यूपी की स्थिति में सुधार करना मुश्किल होगा।

‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं’

सपा सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप बुलडोजर से डरते हैं लेकिन यह डर निर्दोषों के लिए नहीं बल्कि उन अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खेलते हैं, जो प्रदेश के व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं।

मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। मेरी जिम्मेदारी है कि अगर कोई गलत काम करता है तो उसे भी भुगतना पड़ेगा। मैं अपनी जिम्मेदारी समझता हूं कि हम उससे लड़ेंगे। यह हमारी साधारण लड़ाई नहीं है। यह प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है। अगर मुझे प्रतिष्ठा हासिल करनी होती तो मैं अपने मठ में उससे ज्यादा प्रतिष्ठा हासिल करता हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version