Home उत्तर प्रदेश Sawan Shivratri 2024: देशभर में आज सावन शिवरात्रि की धूम, शिवालयों में...

Sawan Shivratri 2024: देशभर में आज सावन शिवरात्रि की धूम, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

sawan-shivratri-2024

Sawan Shivratri 2024, नई दिल्लीः भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन माह में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। सावन शिवरात्रि हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इस दिन कांवड़िए शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाते हैं। सावन शिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है।

बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हुए शिवालय

देशभर के सभी शिव मंदिर, देवालय और अन्य पूजा स्थल सुबह से ही बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं। कांवड़ यात्री पवित्र गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं। दोपहर से शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त शुरू होने के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के लगभग सभी मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करते नजर आए। ऐसा ही नजारा कालकाजी मंदिर में भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ेंः- Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर ऐसे करें महादेव की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

काशी विश्वनाथ मंदिर उमड़ी भारी भीड़

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर सावन शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। अयोध्याधाम के नागेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर और मेरठ के काली पलटन मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में भी लोग मां गंगा के पावन तट पर स्नान कर शिव मंदिरों की ओर बढ़ रहे हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में है। राजस्थान और हरियाणा के ज्यादातर कांवड़ यात्री हरिद्वार और गोमुख आदि से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। कांवड़ मार्ग बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version