देश

दर्दनाकः तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

Sonitpur: One of the six elephants killed after being hit by a speeding train in Assam's Sonitpur district on Dec 10, 2017. According to locals, the incident took place around 1.30 am when a herd of about 30 elephants tried to cross a railway track by breaking down the barrier at a level crossing as the Guwahati-Naharlagun Express was approaching. (Photo: IANS)

चेन्नई: तमिलनाडु में कोयंबटूर में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हथियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा जिले के नवक्कराय के पास महेंद्रमेडु में तब हुआ जब मैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेस यहां से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 12, 18 और 25 साल की तीन मादा हाथियों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात की है। मिली जानकारी के मुताबिक वालयार और मदुक्कराई सेक्शन के बीच ए-लाइन पर मराप्पलम थोट्टम के पास ट्रेन ने रेलवे पटरी पार करते समय हाथियों को टक्कर मार दी। एक हाथी पटरी पर मिला जबकि दो अन्य पटरी से अलग पड़े मिले। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और वन विभाग को अलर्ट करने के लिए दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन को सूचित किया।

ये भी पढ़ें..Ind Vs Nz, Kanpur Test: तीसरे दिन भारत को बड़ा झटका, डेब्यू ना होने के बावजूद इस खिलाड़ी ने संभाली विकेटकीपर की जिम्मेदारी

हादसे के बाद यात्रियों से भरी ट्रेन को वालयार में कुछ घंटों के लिए रोका गया और बाद में इसे फिर से शुरू किया गया। पलक्कड़ के एक पर्यावरणविद् और वन्यजीव छात्र सुनील मेनन ने बताया, "रेलवे को अपने लोको पायलटों को उन संभावित क्षेत्रों पर दिशा-निर्देश देना चाहिए जहां हाथियों के झुंड की ट्रैक पार करने की संभावना है और वन विभाग इस बारे में जानकारी दे सकता है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन हाथियों की इस तरह मौत हो गई।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)