खूंटी: अगले पांच दिनों में खूंटी और आसपास के इलाके में सूर्य की तपिश और तेज होगी। इसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इन पांच दिनों में आसमान में छिटपुट बादल रहने की सम्भावना है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेंटीग्रेट तथा न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने गुरुवार को बताया कि आगामी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेंटीग्रेट तथा न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंचने की सम्भावना है।
यह भी पढ़ें-अब IPL देखने वालों का मजा होगा दोगुना, LG ने की Jio Cinema के साथ साझेदारी
इसके कारण लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। डॉ चौधरी ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए रोजाना कम से कम पांच लीटर पानी पीएं। पानी शरीर को ठंडा रखने का प्राकृतिक तरीका है। साथ ही ज्यादा तेल मसाला खाने से बचें और खाने में अधिक से अधिक मूली, दही, पुदीना, प्याज आदि का प्रयोग करें। इससे शरीर में ठंढक बनी रहती है।
कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि गर्मी के दिनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए गर्भवती गाय और भैस को 50-60 ग्राम मिनिरल मिक्सचर अवश्य खिलाएं तथा गर्मी के मौसम में प्रति पशु प्रति दिन 50-60 ग्राम नमक खिलायें एवं पशु बाड़े के आसपास मच्छर न पनपने दें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)