Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबोलेरो और कार में जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत चार लोगों की हुई...

बोलेरो और कार में जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत चार लोगों की हुई मौत

लखनऊः यूपी के सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर बोलेरो और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेथरा माधव निवासी सुरजीत यादव (24) सोमवार की सुबह बोलेरो लेकर घर से महमूदाबाद जा रहा था। वह धन्नीपुरवा गांव पास पहुंचा, तभी महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर सिधौली की तरफ आ रही कार से बोलेरो की सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन एक-दूसरे में चिपक गये। इस हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने लगाया आरोप, बोले-अखिलेश नहीं चाहते कि आजम जेल से आएं बाहर

पुलिस से स्थानीय लोगों की मदद से दोनों वाहनों के गेट काटकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से महमूदाबाद सीएचसी लेकर पहुंचे। ऑल्टो कार सवार अजीत सिंह (35), सीमा सिंह (35) और रजनी सिंह (13) और बोलेरो ड्राइवर सुरजीत यादव (24) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है। एसपी ने बताया कि हादसे में मरने वाली सीमा सिंह और रजनी मां-बेटी थी। वह कमलापुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी थी। सीमा सिंह अपने भतीजे अजीत सिंह और बेटी रजनी सिंह के साथ किसी कार्यक्रम में गोण्डा गई थीं। वह से आज सुबह वापस लौट रही थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें