ब्रेकिंग न्यूज़ जम्मू कश्मीर Featured

Jhelum River: झेलम नदी में नाव डूबी...स्कूली बच्चों समेत कई लापता, 7 शव बरामद

blog_image_661e30a2db21d

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां झेलम नदी (Jhelum River) में एक नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां नाव गंडाबल से श्रीनगर के बटवार आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से अधिक लोग सवार थे। 

Jhelum River: मृतकों की हुई पहचान

उधर घटना की जानकारी होते ही “एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ तुरंत बचाव अभियान चलाया। लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में शब्बीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41) जबकि 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं शामिल है। जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेंः-जाजपुर में बड़ा हादसाः ओवरब्रिज से गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत, 40 घायल

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर तैनात किया गया। अधिकारियों ने कहा, "चार लोगों के शव बरामद किए गये है, कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।"

घाटी में कई दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में  पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण झेलम समेत कई जल स्रोतों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। यही कारण है कि नदियों का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)