ब्रेकिंग न्यूज़ देश Featured

जाजपुर में बड़ा हादसाः ओवरब्रिज से गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत, 40 घायल

blog_image_661e13c1506aa

Odisha Bus Accident: ओडिशा के जाजपुर (Jajpur) जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह भीषण उस वक्त हुआ जब एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है।

Odisha Bus Accident: सीएम पटनायक ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जाजपुर जिले के बाराबती स्ट्रीट इलाके में यात्री बस दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं मृतकों की अमर आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ेंः-सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का बिश्नोई गैंग कनेक्शन ! हमलावरों की हुई पहचान

हादसे की जांच कर रही पुलिस

धर्मशाला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तपन कुमार नायक ने बताया कि हादसे में चार पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी है। करीब 40 लोग घायल हैं। इनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। पुरी से कोलकाता जा रही बस सोमवार रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे-16 के बाराबती पुल से नीचे गिर गई। हादसा किस वजह से हुआ अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)