सोनीपतः नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, राहुल गांधी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सब यात्रा को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। पानीपत में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा में लाखों की संख्या में शामिल होंगे। भूपेंद्र हुड्डा गुरुवार को पानीपत में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा व भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गन्नौर पहुंचे थे। श्री हुड्डा का गन्नौर कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुरेंद्र दहिया ने स्वागत किया।
पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि जब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक जनता नहीं मानेगी कि इस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच हो रही है। मुख्यमंत्री को भी स्वंय इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर हुड्डा बोले कि इस मुलाकात के कोई भी मायने नहीं है।
केंद्र सरकार को हरियाणा के हक पानी दिलवाना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले में अपना फैसला दे चुका है। इस तरह की बैठकें केवल समय निकालने के लिए होती हैं। हुड्डा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बुजुर्गों की पैंशन व बीपीएल कार्ड काटने के लिए ही बनाए गए हैं। इससे पहले भूपेंद्र हुड्डा ने गन्नौर के समाज सेवी अशोक जैन के निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया और उनके पुत्र सनत जैन, विनय जैन, सौरव जैन को सांत्वना दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)